Home » शहर » प्रवर्तन दल, नगर निगम वाराणसी चलाए गए अभियानों का विवरण

प्रवर्तन दल, नगर निगम वाराणसी चलाए गए अभियानों का विवरण

Facebook
Twitter
WhatsApp

नगर आयुक्त महोदय श्री अक्षत वर्मा आईएएस के निर्देशानुसार और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के आदेश के क्रम में :– 1- अधिशासी अभियंता नगर निगम वाराणसी के पत्र पर राजस्व विभाग प्रभारी श्री अनिल यादव के नेतृत्व में श्री शेषनाथ यादव, प्रवर्तन दल एवं अतिक्रमण प्रभारी निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव एवं अतिक्रमण विभाग ने दैनिक जागरण के पास पक्का नाला निर्माण हेतु किए गए अतिक्रमण को खाली करवा कर जेसीबी लगाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

2-राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार श्री शेषनाथ यादव एवं उनकी टीम के नेतृत्व में एडे मै नगर निगम की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रवर्तन दल एवं अतिक्रमण प्रभारी निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा बनाए गए दीवाल को गिरiकर अतिक्रमण का निस्तारण किया गया l एवं चेतावनी दी गई की जब तक उनका नाम चढ़ नहीं जाता है तब तक उस पर कब्जा ना करें।

3-भेलूपुर क्षेत्र में संकुल धारा तालाब के चारों तरफ (चाय , पान की गुमटी , ठेले,लगाकर अतिक्रमण करने के संबंध मे) आज प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व मे प्रवर्तन दल और श्री संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया गया।

4 – प्रभारी परिवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम ( सिगरा त्रिनेत्र भवन , के सामने रोड के दोनों किनारे ठेला,गुमटी, अतिक्रमण हटवाने के संबंध में)मौके पर पहुंच कर इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।

5- भेलूपुर जोन से टी एस श्री मुन्ना लाल एवं उनकी टीम और प्रवर्तन दल के सहयोग से  आनन्द बाग एरिया  में गृह कर /दुकान टैक्स 1,28000  ₹  वसूला गया।

6 – दशास्वमेघ जोन / वरुणा पार जोन के जोनल अधिकारी श्री जे के आंनद के नेतृत्व मे टी एस श्रीमती दिलशाद खान और जोन की टैक्स कलेक्शन की टीम और प्रवर्तन दल के सहयोग जोन के क्षेत्रो से गृह कर /दुकान कर रुपया 95000/- वसूला गया । और गृह /दुकान मलिकों को चेतवानी भी दिया की समय से टैक्स जमा करे

7- आदमपुर जोन के टी एस श्री चंद्रशेखर और उनकी टीम और प्रवर्तन दल के सहयोग से आदमपुर जोन के क्षेत्र से गृह कर वसूली रु 125000/- वसूला गया ।

8- सारनाथ जोन के ज़ोनल अधिकारी श्री अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व मे TS विनय सागर एवं जोन की कर कलेक्शन टीम और प्रवर्तन दल के सहयोग सारनाथ जोन से गृह कर 300000/- रु वसूला गया।

9- प्रवर्तन दल की टीम के सहयोग से ऋषि मांडवी जोन के जोनल अधिकारी शिखा मौर्य एवं टैक्स इंस्पेक्टर श्री मंशाराम यादव एवं सत्येंद्र के नेतृत्व में ऋषि मांडवी जोन के क्षेत्र से गृह कर ₹ 80000/- वसूल किया गया।

10-राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार श्री शेषनाथ यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के सहयोग से नीची बाग, मैदागिन ,दलहटा,चेतगंज ,कचहरी, संस्कृत विश्वविद्यालय ,इंग्लिशया लाइन से ₹340000/- गृह कर वसूल किया गया ।

11- कोतवाली जोन के टी एस श्री जय कुमार के नेतृत्व मे जोन की टैक्स कलेक्शन की टीम और प्रवर्तन दल के सहयोग से गृहकर/दुकान टैक्स की वसूली विशेश्वरगंज मचोधरी में चलाया गया। कुल गृहकर/दुकान टैक्स 150000 रु वसूला गया । और समय से टैक्स नहीं देने वाले मकान मालिकों को चेतावनी भी दिया गया ।

12- उप नगर आयुक्त। श्री मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में टैक्स टीएस श्री राजीव कुमार सिंह तथा टी आइ श्री सुशील रघुवंशी व उनकी टीम तथा प्रवर्तन दल की टीम की सहयोग से बकाया मदिरा लाइसेंस शुल्क पिपलानी कटरा, सोनारपुरा और हनुमानपुरा एरिया से सात दुकानों से 474000 शुल्क वसूला गया।

13- नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व मे प्रवर्तन दल के सहयोग से प्रतिबंधित पॉलीथिन की रीसायकल के लिए रामनगर फैक्ट्री मे जमा कराया गया। प्लास्टिक रीसायकल के प्रोसेस के दौरान पहले ठेकेदार द्वारा बुक गाड़ी का वजन करवाकर प्लास्टिक लोड किया गया। उसके बाद लोडिंग गाड़ी का वजन करवाकर रामनगर रीसायकल फैक्टरी के स्टोर मे रख कर सील किया गया और आगे रीसायकल का प्रोसेस प्रवर्तन दल की निगरानी मे किया जायेगा।
कुल प्लास्टिक 81 pkg
( दोनों ट्रिप मे गाड़ी का वजन — 2140+2180=4320 kg
दोनों ट्रिप मे प्लास्टिक सहित गाड़ी का वजन — 3485+2885=6370 kg
आज के रीसायकल प्लास्टिक का वजन — 6370-4320=2050 kg ( 1435 kg @₹ 33 और 615kg @₹13 )
आज के रीसायकल प्लास्टिक से प्राप्त आज की आय (@₹ 33 और @₹ 13 प्रति किलो) — ₹ 55350 )

आज का जब्त प्लास्टिक – Nil
आज का प्लास्टिक जुर्माना— Nil
आज का अतिक्रमण जुर्माना- Nil
आज का गृहकर/ कूड़ा कर – ₹ 16,92,000/-
आज की हटवाई गईं होर्डिंग– Nil
आज प्लास्टिक पुनर्चक्रीकरण से प्राप्त चेक ₹ 55350/-

इस माह जब्त प्लास्टिक – 475Kg
इस माह का प्लास्टिक जुर्माना ₹ 13100/-
इस माह का अब तक का प्लास्टिक पुनर्चक्रीकरण से प्राप्त चेक ₹ 353505/-
इस माह का अतिक्रमण जुर्माना- ₹ 25950 /-
इस माह का गृह/कूड़ा,कर -₹1,79,74,108/-
इस माह की हटवाई गईं होर्डिंग– 70
इस माह की अब तक हटाई गई अवैध पार्किंग-01

आज निस्तारित की गई स्मार्टसिटी ऍप /IGRS/CM पोर्टल /अन्य लिखित शिकायत :– Nil
शेष रह गई कुल स्मार्ट सिटी ऍप / IGRS /CM पोर्टल / अन्य लिखित शिकायत : — 04

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!