Home » शहर » फाइनेंस कंपनी की तिजोरी सहित पैसे की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, फील्ड रिकवरी एजेंट ने बनाई थी योजना

फाइनेंस कंपनी की तिजोरी सहित पैसे की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, फील्ड रिकवरी एजेंट ने बनाई थी योजना

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- बीरभानपुर (राजातालाब) स्थित फाइनेंस कंपनी की पैसा सहित तिजोरी चोरी करने वाले चार आरोपियों को राजातालाब पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर ही गिरफ़्तार कर पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने तिजोरी में रखे ₹ 1.29 लाख मे से ₹ 1.16 लाख बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल और एसीपी राजातालाब ने संयुक्त रुप से की. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹ 10 हजार के इनाम की घोषणा की.

फील्ड रिकवरी एजेंट ने रची साजिश डीसीपी ने बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर थाना राजातालाब में केस रजिस्टर्ड किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. सभी चारों आरोपी प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जिसमें फाइनेंस कंपनी के फील्ड रिकवरी एजेंट मुबारकपुर नवादा निवासी अनुज, मईलहा निवासी विशाल कुमार, धीरज कुमार को बावनबीगहा बगीचा बंगालीपुर से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से टूटी हुई तिजोरी, ₹ 1 लाख 16 हजार 600 रुपये नगद, 1 चोरी की मोबाइल और घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल को बरामद किया गया.

बुआ के बेटे को फोन कर बुलाया गिरफ्तार अनुज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह स्पदना स्फूर्ति कमर्शियल लिमिटेड की शाखा बीरभानपुर (राजातालाब) वाराणसी में फील्ड रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है. 20 मार्च को वह कंपनी में करीब 1. 29 लाख रुपये का संग्रह हुआ. जिसे तिजोरी में रखा गया था. वह तिजोरी चोरी की योजना बनाई और अपने बुआ के बेटे विशाल कुमार से संपर्क किया. विशाल ने इस योजना में अपने गांव के दोस्तों सचिन कुमार मिश्रा और धीरज कुमार को शामिल किया. अनुज ने रात को शाखा से बाहर जाकर फोन पर संपर्क किया और कुछ घंटो बाद तीनों मोटरसाइकिल से आए. चारों ने मिलकर तिजोरी उठाई और तीनों तिजोरी को लेकर चले गए.

अनुज वापस शाखा में जाकर अन्य कर्मचारियों के साथ सो गया. धीरज ने बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी. आरोपियों ने बताया कि तिजोरी को बावनबीघा बगैचा बंगालीपुर के सुनसान जगह पर छिपा दिये थे. आज वह आपस में रुपयों का बटवारा कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया. शेष रुपयों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बाकी पैसे खर्च करने की बात बताई,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई राजातालाब राजकुमार पाण्डेय, दरोगा प्रदीप पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, शिवबरन गौतम, हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर, कांस्टेबल लालजीत सरोज, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जयहिन्द, कांस्टेबल अर्जुन कुमार शामिल रहे.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!