Home » शहर » बजरंग दल के कार्यकर्ता की बेटी से छेड़खानी…, नाबालिग के चीखने पर पहुंचे लोग, युवक को पीटा; चले ईंट-पत्थर..

बजरंग दल के कार्यकर्ता की बेटी से छेड़खानी…, नाबालिग के चीखने पर पहुंचे लोग, युवक को पीटा; चले ईंट-पत्थर..

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी के कोतवाली थानांतर्गत अंबिया मंडी क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर 11 वर्षीया एक मासूम से छेड़खानी करने को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। बच्ची के घरवालों समेत क्षेत्र के लोगों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो दूसरे पक्ष के युवक मारपीट पर उतारू हो गए।देखते-देखते दोनों ओर से जमकर लात, घुसा और ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले युवक मौके से भाग निकले थे। उधर, इस मामले की भनक लगते ही मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब चार बजे तक इस मामले में नाबालिग के पिता और बजरंग दल के नेता अंबिया मंडी पुलिस चौकी पर जमे हुए थे।अंबिया मंडी इलाके में रहने वाली 11 वर्षीय एक नाबालिग दोपहर में घर का सामान लेने निकली थी।इस दौरान घर से कुछ दूरी पर रहने वाला युवक उसे पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। नाबालिग ने जब शोर मचाया तो मौके पर पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान छेड़खानी करने वाले युवक की ओर से 20-25 की संख्या में युवक मौके पर पहुंचे और किशोरी के परिजनों के साथ ही लोगों के ऊपर हमला बोल दिया। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई और पत्थर चले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक मारपीट करने वाले युवक फरार हो चुके थे।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग : अंबिया मंडी इलाके में नाबालिग से हुई छेड़खानी की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नाबालिग के पिता राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे। नाबालिग के परिजनों की मांग है कि छेड़खानी करने वाले युवक समेत मारपीट और पत्थर चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे।

इंस्पेक्टर कोतवाली ने कहा- नहीं है मामले की जानकारी  एक तरफ छेड़खानी की घटना को लेकर कोतवाली थानांतर्गत अंबिया मंडी क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है तो दूसरी ओर कोतवाली इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर ने कहा कि छेड़खानी हुई है या नहीं, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है। छेड़खानी करने वाले युवक को कोई जानता भी नहीं है। दूसरी ओर, इलाकाई लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद करीब 40 मिनट देर से पुलिस मौके पर पहुंची।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!