चन्दौली – धीना थाना अन्तर्गत एवती ग्राम निवासी रवि प्रकाश पाण्डेय के मोबाइल पर अज्ञात युवक द्वारा फोन आया और सूचना दिया गया कि आपके बड़े भाई सत्य प्रकाश पाण्डेय जी का भीषण एक्सीडेंट हो गया है जिन्हें आनन फानन में निजि हास्पिटल में भर्ती कराया गया आप जल्दी से चन्दौली बाजार में आ जाइए उसके पहले कुछ रूपए हमारे एकाउंट में ट्रांसफर करिए जिससे इनका इलाज जारी रहे संतुष्टि के लिए हास्पिटल के फर्जी गार्ड से बात भी कराया जिससे पिडित फ्राड के झांसे में आ कर अपने एकाउंट से 25000 रूपए भेज दिया। भेजने के बाद पिडित ने जब अपने बड़े भईया के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो पता चला कि उनके बड़े अपने घर पर ही है तब पिडित को ठगी होने का एहसास हुआ जिसके बाद पिडित ने तुरंत साइबर क्राइम में आन लाइन एफआईआर दर्ज कराया न्याय की गुहार लगाया।
