Home » शहर » बिजली विभाग ने गड्ढा कर छोड़ा, नगर निगम देगा नोटिस :- सारनाथ में नगर आयुक्त ने लगाया झाड़ू, सीवर, पानी की समस्या लेकर ग्रामीणों ने सुनाई व्यथा

बिजली विभाग ने गड्ढा कर छोड़ा, नगर निगम देगा नोटिस :- सारनाथ में नगर आयुक्त ने लगाया झाड़ू, सीवर, पानी की समस्या लेकर ग्रामीणों ने सुनाई व्यथा

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इंटरलॉकिंग उखड़ गई जिसे ठीक नहीं कराया गया। नगर निगम अब बिजली विभाग को नोटिस जारी करने जा रहा है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा रविवार को सारनाथ वार्ड पहुंचे थे। स्वच्छता अभियान के तहत हाथ में झाड़ू लेकर गलियों की सफाई की। इस दौरान जनता से उनकी समस्याओं से रू-ब-रू भी हुए। आशापुर से मवैया सारनाथ जाने वाले मार्ग की गली में इंटरलॉकिंग जगह जगह से उखड़ी थी। पार्षद अभय पांडेय ने बताया कि विद्युत विभाग ने अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए खुदाई की थी। केबल डालने के बाद इंटरलॉकिंग को ठीक से नहीं लगाया जिसके चलते जगह जगह से पत्थर उखड़ गए हैं। राहगीरों के साथ ही मोहल्ले वालों को भी परेशानी होती है। नगर आयुक्त ने तत्काल विद्युत विभाग को इंटरलॉकिंग ठीक करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

वाराणसी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इंटरलॉकिंग उखड़ गई जिसे ठीक नहीं कराया गया। नगर निगम अब बिजली विभाग को नोटिस जारी करने जा रहा है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा रविवार को सारनाथ वार्ड पहुंचे थे। स्वच्छता अभियान के तहत हाथ में झाड़ू लेकर गलियों की सफाई की। इस दौरान जनता से उनकी समस्याओं से रू-ब-रू भी हुए। आशापुर से मवैया सारनाथ जाने वाले मार्ग की गली में इंटरलॉकिंग जगह जगह से उखड़ी थी। पार्षद अभय पांडेय ने बताया कि विद्युत विभाग ने अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए खुदाई की थी। केबल डालने के बाद इंटरलॉकिंग को ठीक से नहीं लगाया जिसके चलते जगह जगह से पत्थर उखड़ गए हैं। राहगीरों के साथ ही मोहल्ले वालों को भी परेशानी होती है। नगर आयुक्त ने तत्काल विद्युत विभाग को इंटरलॉकिंग ठीक करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

*मोहल्ले में नहीं लगा एक भी क्यूआर कोड*

नगर आयुक्त ने अपने निरीक्षण में पाया कि आशापुर, मवैया इलाके में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन चार्ज के लिए क्यूआर कोड भी नहीं लगा था। नगर आयुक्त ने क्यूआर कोड और कूड़ा क्लेशन को जिम्मेदार कंपनी वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के सुपरवाइजर से पूछा तो मालूम हुआ कि अभी मोहल्ले में का क्यूआर कोड ही नहीं आया है। सुपरवाइजर को नगर आयुक्त ने फटकार लगाई और अतिशीघ्र इलाके में क्यू आर कोड चस्पा कराने के निर्देश दिए।

*कुएं का पीते है पानी, बीमारी का बना रहता है डर*

नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान पार्षद ने बताया कि मोहल्ले के लोग कुएं के पानी का इस्तेमाल करते हैं। इसकी सफाई नहीं होने से लोगों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। नगर आयुक्त ने कुएं की सफाई और टीन शेड के निर्माण के लिए जेई को प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

*सीवर लाइन के लिए परमिशन में देरी*

क्षेत्रीय लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि मवैया गांव में सीवर लाइन बिछाने में देरी के चलते अक्सर नागरिकों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सीवर लाइन डालने में देरी की वजह रोड कटिंग के लिए अभी तक परमिशन की कवायद नहीं हुई है। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक से फोन पर वार्ता कर परमिशन से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर सीवर लाइन का काम जल्दी शुरू कराने के निर्देश दिए।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!