वाराणसी। बीएचयू में शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसमें डॉ. सागर त्रिपाठी, डॉ कलीम कैसर, मधुकर मिश्र, कमलेश राय, भालचंद्र त्रिपाठी, शिवपूजन शुक्ल, नुसरत अतीक, राजेश राही, सुशान्त शर्मा आदि कवियों का काव्य-पाठ होगा। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा और हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी ने यह जानकारी दी।

Author: Rajesh Sharma
.