उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। 2022 में हुई थी हत्या, अंकिता का शव नहर से बरामद हुआ था। कोर्ट ने आज ही तीनों को दोषी करार दिया था, और अब सज़ा का एलान भी कर दिया गया। पीड़ित परिवार और जनमानस ने फैसले का स्वागत किया, लेकिन फांसी की मांग अब भी जारी है।
पीड़ित पक्ष के वकील ने कहा “यह न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है, लेकिन समाज को संतोष तब होगा जब ऐसे अपराधों में कठोरतम सजा मिले।”
