बैंकाक और म्यांमार में भूकंप से भारी नुकसान।,बैंकाक में कई इमारतें व एक स्कूल की बिल्डिंग ध्वस्त, 50 से अधिक लोग घायल, अनेक लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर। मांडले एयरपोर्ट की बिल्डिंग को भी पहुंचा नुकसान। चीन के एक प्रांत में भूकंप की खबर। भारत के मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किया गया.
बैंकाक में इमरजेंसी का एलान। चारों ओर लाशें ही लाशें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार एवं बैंकाक में आए भूकंप पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना की है।उन्होने कहा है कि म्यांमार एवं बैंकाक की हर संभव मदद करेंगे।
