रीवा
रीवा में इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती के बाद एक युवती के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के साथ यह दुष्कर्म की घटना रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रुतबा रेस्टोरेंट में हुई है। जहां पर युवक ने युवती को मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था आरोपी पिछले एक सालों से युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही अमहिया थाना प्रभारी ने रेस्टोरेंट में जाकर वहां के स्टॉफ से भी पूछताछ की है।
आरोपी युवक और युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी युवक पिछले एक साल से नौकरी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। यह पूरा मामला अमहिया थाना क्षेत्र का है पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी का रहने वाला रवि गुप्ता से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और युवक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर मिलने के बहाने शहर के रुतबा रेस्टोरेंट में बुलाया। जहां पर आरोपी ने कमरे के अंदर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, युवती ने पुलिस को बताया की आरोपी युवक ने पिछले एक सालों में कई बार उसका शारीरिक शोषण किया है। हालांकि पहले युवती बदनामी के डर से पुलिस में इसकी शिकायत नहीं कराई लेकिन फिर उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रेस्टोरेंट की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद पुलिस रुतबा रेस्टोरेंट भी पहुंची और वहां के स्टॉफ से भी पूछताछ की है और जांच कर रही है

Author: Rajesh Sharma
.