राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को आयोजित 47वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, सभा कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के माननीय सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने की। कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि माननीय श्री योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, एवं माननीय श्रीमती रजनी तिवारी, राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

दीक्षांत समारोह के दौरान अमित कुमार को पोस्ट ग्रेजुएट (एम.ए – इंडस्ट्रियल रिलेशन एंड पर्सोनल मैनेजमेंट) में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह उपाधि माननीय डॉ. चंद्रशेखर सिंह के कर-कमलों द्वारा प्रदान की गई।
अमित कुमार की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
Author: Rajesh Sharma
.






