Home » शहर » महापौर और नगर आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा बैठक

महापौर और नगर आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp

महापौर और नगर आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा बैठक

बैठक में लिए गए निर्णय..

1. महाकुम्भ 2025 में लगे सफाई कर्मियों को आगामी सोमवार को सम्मानित किया जायेगाॉ जिसमें उनको प्रशस्ति पत्रॉ अंगवस्त्रम आदि से सम्मानित करते हुये उनको भोजन भी कराया जायेगा।
2. गृहकर वसूली 54.69 करोड़ की हैॉ कुल लक्ष्य रू 94 करोड़ है। मा0 महापौर ने 31 मार्च तक शत प्रतिशत वसूली हेतु निर्देशित किया गया।
3. जलकल विभाग की वसूली रू 100 करोड़ के सापेक्ष अभी तक मात्र रू 47 करोड़ की वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शत प्रतिशत वसूली हेतु निर्देशित किया गया।
4. डोमरी में 89 हेक्टेयर में बनेगा वन क्षेत्र, जिसमे लगेंगे 1 लाख वृक्ष, 4 कि०मी० का पाथवे, कुंड तालाब, बच्चों के लिये प्लेग्राउंड, मेडिटेशन सेंटर की होगी व्यवस्था। एक वर्ष में कार्य पूर्ण होगा। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित संस्था के द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गयाॉ इसके बनने से नगर निगम को सालाना रु० 7 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी।
5. 18 वार्डो में से 13 वार्ड की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को भेज दिया गया है, शेष 5 वार्डो की डीपीआर एक सप्ताह में पूर्ण हो जायेगा।
6. मा0 महापौर ने शहीद उद्यान और नगर निगम के पंप हाउसॉ नदेसर और अनंता नगर में बने शिरोपरी जलाशय में होली के पूर्व कनेक्शन करने हेतु जल निगम को निर्देशित किया गया।
7. घाट उपविधि को अगले कार्यकारिणी और सदन में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
8. व्यावसायिक गतिविधियों वाले भवनों का थर्ड पार्टी सर्वे कराने हेतु निर्देशित किया गया।
9. नवविस्तरित क्षेत्रों में होटलॉ लाजॉ बैंक्वेट आदि का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।
10. सरकारी भूमियों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग कराए।
11. मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर तालाबों के मुकदमों का निस्तारण कराकर सौंदर्यीकरण कराएं।
12. प्रतिमाह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्जेज कड़ाई के साथ वसूल करने के निर्देश दिए गए।
13. दिनांक 3 मार्च से मा0 महापौरॉ नगर आयुक्त सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वार्डवार भवनों में लगाए गए क्यू आर कोड का निरीक्षण किया जाएगाए उसी आधार पर कूड़ा उठाने वाली कंपनी को भुगतान किया जाएगा।
14. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सभी मानकों को पूरा करते हुए वाराणसी की अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
15. विज्ञापन मद में अधिक अधिक वसूली कर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
16. नाला सफाई का कार्य अगले सप्ताह से शुरू कराने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जलकर अनूप सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, जितेंद्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी, अनिल यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी, जल निगम के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!