गाजियाबाद। महामंडलेश्वर यति नरसिहानंद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गाजियाबाद पुलिस पर जमकर बरसें, पुलिस अधिकारियों को शराबी और अपशब्द कहे। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष बोलते हुए कहा *’संभल के नकली मुद्दे’ ज्यादा दिन चलने वाले नहीं। यह भी कहा कि योगी राज में पुलिस जितनी भ्रष्ट है, किसी सरकार में इतनी निरंकुश नहीं थी।
