Home » शहर » महाराष्ट्र में व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाला शातिर अपराधी बृजेश चैहान बलिया से गिरफ्तार।

महाराष्ट्र में व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाला शातिर अपराधी बृजेश चैहान बलिया से गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp

बलिया : आज दिनांक 09-03-2025 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व पनवेल सिटी नवीं मुम्बई (महाराष्ट्र) पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाले शातिर अपराधी बृजेश चैहान को बलिया में गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- बृजेश चैहान पुत्र स्व0 लालबाबू चैहान निवासी जिगनी, थाना गडवार,ी जनपद बलिया

बरामदगीः- 1-मोबाइल फोन-01अदद।(जिससे धमकी दी गयी थी)

गिरफ्तारी का स्थान/समयः- कुवॅंर सिंह तिराहा रामपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया। दिनांक 09-03-2025।

थाना पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) में दो व्यपारियों से गुण्डा टैक्स मांगने के संबंध में थाना पनवेल (महाराष्ट्र) पर मु0अ0सं0 100/2025 धारा 308(4) बी0एन0एस0 एवं मु0अ0सं0 103/2025 धारा 308(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ था, जिसमें वांछित बृजेश चैहान फरार चल रहा था।

बृजेश चैहान के संबंध में पनवेल सिटी पुलिस द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से आवश्यक सहयोग मांगा गया था। इस सम्बन्ध में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम व पनवेल सिटी पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बृजेश चैहान जनपद बलिया में लुकछिप कर रह रहा है। इस सूचना पर आज दिनांक 09-03-2025 को उ0नि0 श्री शहजादा खाॅं एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई ,वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर महाराष्ट्र पुलिस के साथ जनपद बलिया क्षेत्र में मामूर थी और इस दौरान विश्वस्त सूत्र द्वारा अवगत कराया गया कि बृजेश चैहान थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुवंर सिंह तिराहा रामपुर के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 वाराणसी टीम द्वारा विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅंच कर जनपद बलिया के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुवंर सिंह तिराहा रामपुर के पास से बृजेश चैहान को गिरफ्तार करते हुये उपरोक्त बरामदगी की गयी।

अभिसूचना संकलन, पुलिस विवेचना एवं पूछताछ से पाया गया कि बृजेश चैहान पहले मुम्बई में रहा था और धमकी देने वाले दोनो व्यापारी प्रशांत प्रभाकर दलवी तथा चन्द्रकान्त अर्जुन को जानता पहचानता था और यह भी जानता था कि धमकी देने पर दोनों व्यापारी पैसा दे देंगे। इसके द्वारा व्हाट्स-एप पर वीडियो काॅल कर पिस्टल दिखाते हुये उनके बच्चों की हत्या करने की धमकी देते हुये पैसा मांग रहा था। इस संबंध में उक्त दोनों व्यापारियों द्वारा उपरोक्त दोनों अभियोग थाना पनवेल सिटी, नवी मुम्बई पर पंजीकृत कराया गया था। मुम्बई पुलिस की विवेचना से बृजेश चैहान उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी काफी समय से मुम्बई पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 09-03-2025 को एस0टी0एफ0 वाराणसी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।

बृजेश चैहान को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली जनपद बलिया में दाखिल किया गया। पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!