Home » शहर » महाशिवरात्रि पर चोरों ने अमेरिकन,IAS अफसर को लूटा

महाशिवरात्रि पर चोरों ने अमेरिकन,IAS अफसर को लूटा

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी में महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु उमड़े थे। इस दौरान चोरों का गिरोह भी गिरजाघर चौराहे पर मौजूद था। ये गैंग काशी विश्वनाथ धाम और गंगा द्वार तक सक्रिय रहा। दशाश्वमेध थाने पर 26 से 27 फरवरी की रात तक 5 एफआईआर बीएनएस की धारा 303 (2) में दर्ज की गई हैं। इसमें तेलंगाना लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष बी वेंकटेशम भी शामिल हैं। जिनका वन प्लस मोबाइल चोरों ने भीड़ में निकाल लिया।उधर, अमेरिका से आए दो परिवारों को भी चोरों ने वारदात का शिकार बनाया। केदार घाट पर दर्शन के दौरान धक्का देकर उनके बैग और मोबाइल पार कर दिए। पीड़ित रवि प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला। इसके अलावा अन्य कई मामले सामने आए। जिसमें पुलिस जांच कर रही है और चोरों की धर-पकड़ का दावा भी कर रही है।

IAS बी वेंकटेशम का निकाल लिया मोबाइल : तेलंगाना लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आईएएस बी वेंकटेशम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया- महाशिवरात्रि पर वो काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मंदिर से लेकर गोदौलिया चौराहे तक बहुत भीड़ थी। रात 9 बजे के आस-पास मैं गोदौलिया चौराहे पर था। उसी समय किसी ने मेरा मोबाइल फोन निकाल लिया। जिसमें मेरे सभी डाटा और गूगल पे अकाउंट भी था। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 303 (2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नवसारी, गुजरात के पर्यटक का आईफोन गायब : दशाश्वमेध थाने पर ही नवसारी गुजरात के पर्यटक प्रकाश सिंह ने तहरीर देते हुए बताया- महाशिवरात्रि की रात 9 बजकर 30 मिनट पर एसएस लेन थाना दशाश्वमेध पर था। भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने मेरा आईफोन-15 चोरी कर लिया। ऐसे में उसके लिए थाने में शिकायत करते हुए अपने फोन की सभी डिटेल दी है। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।

तेलंगाना की भाग्यलक्ष्मी का मंगलसूत्र ले भागे स्नेचर : तेलंगाना की रहने वाली भाग्यलक्ष्मी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया- महाशिवरात्रि पर वो दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ धाम जा रही थी। नंदी चौकी (गोदौलिया) पर सुलभ शौचालय के पास किसी ने गले से 35 ग्राम सोने का मंगलसूत्र नोच लिया। मुड़कर देखा तो एक युवक तेजी से भाग रहा था। चेहरा देखने पर पहचान जाऊंगी। इस स्नेचिंग का भी पुलिस ने चोरी की धारा 303 (2) में मुकदमा दर्ज किया है।

दशाश्वमेध घाट से महिला का आईफोन गायब हुआ : 27 फरवरी को दशाश्वमेध थाने पर कोलकाता की आरती ने आईफोन चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी। आरती ने बताया- शाम साढ़े 7 बजे घाट पर गंगा आरती देखने के बाद वहीं पर खड़ी थी। उसी दौरान किसी ने आईफोन-12 जो सफेद कलर का था, उसे चोरी कर लिया। इस मामले में भी पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज की है।

महिलाओं और पुरुषों के ग्रुप ने की चेन स्नेचिंग : छत्तीसगढ़ के कोरबा के निवासी जगदीश ने चेन स्नेचिंग की तहरीर दशाश्वमेध थाने पर दी है। उन्होंने बताया 27 फरवरी को भीड़ में कुछ पुरुषों और महिलाओं के ग्रुप ने धक्का-मुक्की की और मेरी 18 ग्राम सोने की चेन छीन ली। उनके पास से माल नहीं निकला।

कुछ देर बाद उसी ग्रुप की कुछ महिलाएं और पुरुष दिखे। पुरुष देखते हुए वहां से भाग गए। एक महिला पकड़ी गई, पर उसके पास हमारी चेन नहीं मिली। ऐसे में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में भी पुलिस ने 303 (2) में मुकदमा दर्ज किया है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!