वाराणसी : वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद वाराणसी हेतु स्टाम्प राजस्व का निर्धारित लक्ष्य 117600 लाख रूपये निर्धारित है, जिसके सापेक्ष माह जनवरी, 2025 तक क्रमिक राजस्व प्राप्ति 76220.20 लाख रूपये है, जो निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 78.01 प्रतिशत है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (विo/रा०)/जिला निबन्धक वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि वर्णित लक्ष्य एवं प्राप्ति के मध्य अन्तर होने के कारण अवशेष लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु वित्तीय वर्ष के अवशेष अवधि मात्र अंतिम माह मार्च 2025 में भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। माह मार्च 2025 में ही होली के त्योहार के कारण 13 व 14 मार्च को सार्वजनिक तथा 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश होने के कारण कार्य करने हेतु समुचित संख्या में अपेक्षित कार्यदिवस अपर्याप्त प्रतीत होते है। उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि मार्च 2025 के द्वितीय शनिवार 08.03.2025 तथा समस्त रविवार 02, 09, 16, 23 व 30 मार्च 2025 को सामान्य कार्यदिवस की भांति समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेंगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशन्स, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त सम्बन्धित को समयान्तर्गत विधिवत सूचित करते हुए आम जन-मानस के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त अवकाश के दिनों में भी आम जनमानस के द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और जनपद हेतु स्टाम्प राजस्व लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की जा सके। माह मार्च 2025 में विशेष अपरिहार्य परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई अवकाश व स्टेशन लीव अनुमन्य/स्वीकृत नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को प्रतिकूल दृष्टि से देखा जायेगा।
