मीरजापुर 27 मार्च 2025- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद के भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों व जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यो एवं निर्माणाधीन परियोजनों की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय मंत्री परिवार स्वास्थ्य कल्याण एवं रसायन उरवरक श्रीमती अनुप्रिया पटेल, , मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायज राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी के अलावा ए0डी0जी0 वाराणसी पीयूष मोडिया, मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाटी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा उपस्थित रहें।
बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आगामी 29/30 मार्च 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले नवरात्र मेला के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कुल 08 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला मेला क्षेत्र में समुचित व्यवस्थाओं व सुरक्षा के लिए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती, पेयतल, व्यवस्था, स्थायी व अस्थायी शौचालयो, पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओ के दर्शन हेतु मन्दिर परिसर में समुचित व्यवस्था, घाटो पर साफ सफाई व महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेजिंग रूम, अष्टभुजा कालीखोह सहित पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई, स्वास्थ्य कैम्प व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं, एन0डी0आर0एफ0 जल पुलिस, गोताखोर व नाव संचालन आदि व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार विस्तृत जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था हेतु पुलिसबल की तैनाती, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, खोया पाया केन्द्र सहित अन्य सभी व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी दी।
मा0 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओ को दर्शन पूजन व रूकने हेतु रैन बसेरे व सुरक्षा के दृष्टिगत किसी प्रकार की परेशानी न हो इस तरह से व्यवस्था सुनश्चित की जाए। उन्होंने गर्मी को देखते हुए कहा कि श्रद्धालुओ के लिए पर्याप्त समुचित मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मीरजापुर नगर सहित पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई अभियान चलाया जाए पूरे मेला कही भी गंदगी, प्लास्टिक आदि नही दिखना चाहिए। ट्रैफिक व्यवस्था को समुचित बनाते हुए श्रद्धालुओं के पाक्रिंग के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चत किया जाए कि उन्हे अधिक दूरी तक पैदल न चलना पड़े। उन्होंने कहा कि मेला में गंगा नदी में स्नान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए गोताखोर, एन0आर0एफ0, जल पुलिस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। कहा कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है कही भी गंदगी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने महाकुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज का इतना बड़ा क्षेत्र में फैला हुआ मेला पुलिस की व्यवहारिकता व स्वच्छता पर अधिक फोकस ही सफलता मूल मंत्र है यहां भी पुलिस व्यवस्था तथा स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाए स्वच्छता कर्मियो की शिफ्टवार हो परिक्रमा मार्ग व दर्शनार्थियो के द्वारा लगे लाइनो पर जूट की मोटी मैटी बिछाया जाए। कारीडोर के बाहर धूप से बचने के लिए पर्याप्त छाजन की व्यवस्था, फायर सेफ्टी की व्यवस्था के साथ ही कहा कि नगर पालिका के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन मे हाई मास्क व खम्भो पर लगे लाइट न जलें। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि कारीडोर व मार्गो के निरीक्षण में देखा गया कि कारीेडोर के मार्गो के फुटपाथ पर दुकानदारो आदि लोगो कब्जा उसे पहले दिन से पूर्व ही अभियान चलाकर खाली कराया जाए। कहीं भी किसी प्रकार अतिक्रमण न रहें। महाकुम्भ के दौरान नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जाए श्रद्धालु यहां दर्शन करने के बाद प्रसन्न के साथ जाए।
विकास योनजाओं की समीक्षा तत्श्चात मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में कराएं जा रहे विकास योजना व निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन नेे स्लाइड पर चलाकर विकास परियोजना के प्रगति व निर्माण कार्यो फोटोग्राफ आदि कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी रोजगार योजना में प्राप्त आवेदन के सापेक्ष कम स्वीकृति व ऋण वितरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि बैंको के साथ बैठक कर प्राप्त आवेदनो का शत प्रतिशत स्वीकृत करते हुए ़ऋण वितरण 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि अगले वित्तीय वर्ष में नए प्राप्त आवेदनो पर कार्य किया जा सके। संचारी रोग व टी0वी0 मुक्त भारत की समीक्षा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री का विजन है कि आगामी 2025 तक भारत टी0वी0 मुक्त हो इस दिशा में प्रभावी कार्य करते हुए रोगियो को चिन्हित किया जाए तथा उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भी धीमी प्रगति अवगत कराने पर मा0 मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर नल योजना केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर को नल से जल मिले, इस कार्य में तेजी लाते हुए घरो को कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रो में आवेरहेड टैंक के माध्यम से जलापूर्ति की जाए। गर्मी के दृष्टिगत पूरे जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में पेयजल की कही दिक्कत न हो इसके लिए टैंकर व अन्य साधनो के माध्यम से आपूर्ति की जाए जहां जल जीवन मिशन के कनेक्शन हो गए है उन क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति बेहतर ढंग से किया जाए जिाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल एजेंसिया कार्यरत जिनमें जी0ए0 इंफ्रा कम्पनी की प्रगति सबसे खराब है जिनके प्रति शासन को पत्राचार किया गया हैं। मा0 मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कम्पनी के प्रगति का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए। बैठक में मा0 विधायक चुनार अनुराग सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में 08 अपूर्ण सड़को का भुगतान लोक निर्माण विभाग द्वारा कर दिया गया है, जो अभी तक पूर्ण नही है जिस पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि टीम बनाकर जांच रिपोर्ट प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाए। मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा बताया गया कि जनपद में कार्य अच्छे हो रहे है प्रगति भी ठीक है परन्तु ग्रामीण क्षेत्रो में बनाए जा रहे सी0सी0 रोड में प्रयोग होने वाले गिट्टी की गुणवत्ता खराब है जिससे कुछ माह में सड़के उखड़ जा रही हैं। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 वर्ष सड़को का अनुरक्षण सम्बन्धित कार्यदायी संस्था/ठेकेदार की जिम्मेदारी है, कार्यदायी संस्था से इसे सड़को ठीक कराया जाए अन्यथा उसके ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि रोड कटिंग पर काफी समाधान हुआ है जल जीवन मिशन कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। मा0 विधायक छानबे रिंकी कोल ने पहाड़ी क्षेत्रो में मुख्य सड़को पर जल जीवन मिशन द्वारा पाइप लाइन बिछाया गया है परन्तु अभी सड़को के किनारे मजरो की गलियों में नही बिछाया गया हैं, बताया गया कि कार्य प्रगति पर सभी मजरो में पाइप लाइन बिछाते हुए ओवर हेड टैंक के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। मा0 सांसद अनुप्रिया पटेल के द्वारा जनपद के पाटरी उद्योग को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि इस उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाए दिया जाए तो इसे पुर्नजीवित किया जा सकता है मेडिकल कालेज की सीट बढ़ाने पर भी बल दिया।
मा0 मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं, खन्न माफियाओ, पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही गौ तस्करी के बारे में बताया कि मीरजापुर सोनभद्र होते हुए बिहार जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही पुलिस प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिस थाने में गो तस्करी पकड़ा जाता है तो उस थानेदार की भी जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। लव जिहाद व धर्मांतरण पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने मेडिकल कालेज में सुविधाए व सीट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। गेहूं क्रय केन्द्रो पर कृषको के बैठने, पेयजल, गुण सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास योजनाओं का नोडल अधिकारी तहसील/ब्लाक स्तर पर बनाया जाए वह योजनाओं की जांच कर जिलाधिकारी को उपलब्घ कराए तथा जिलाधिकारी उसकी मानिटरिंग करते हुए शासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी।
इसके पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मा0 विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया गया तथा कारीडोर कार्य प्रगति का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
