मीरजापुर : थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.03.2025 को वादी राजेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 अमर बहादुर सिंह द्वारा वादी के गैरमौजूदगी में घर में घुसकर आलमारी में रखे आभूषण व नगद पैसा चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-68/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 22.03.2025 को थाना को0कटरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना, साक्ष्य संकलन व भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत शास्त्री पुल चिमनी पेट्रोल पम्प के पास से प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1- वाहिद उर्फ कलिया पुत्र वहीद अहमद निवासी कन्तित सरीफ थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 2. विकास सोनी पुत्र स्व0 कृपाशंकर सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के करीब 03 लाख रूपये का आभूषण व चोरी में प्रयोग मोटर साइकिल HR 06 R 5318 बरामद किया गया । सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
विवरण पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो द्वारा रेकी करके खाली घरो को टारगेट करते है । फिर रात के अंधेरे में घरों में चोरी से घुस कर गहने/आभुषण, किमती सामान व नगदी आदि की चोरी करते है । चोरी किये गहनों/आभुषणों को बेचकर प्राप्त धन आपस में बाट लेते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1- वाहिद उर्फ कलिया पुत्र वहीद अहमद निवासी कन्तित सरीफ थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 50 वर्ष ।
2- विकास सोनी पुत्र स्व0 कृपाशंकर सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 41 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग— मु0अ0सं0-68/2025 धारा 303(2),331(4),305,317(2) बीएनएस थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0- 151/2011 धारा 401 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0- 194/2014 धारा 110जी भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
3 मु0अ0सं0 – 308/2005 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0 – 04/2024 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0 – 34/2024 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0 – 38/2024 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0 – 17/2024 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0 – 386/2013 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
9. मु0अ0सं0 – 862/2007 धारा 411,460 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
10. मु0अ0सं0 – 242/2006 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
11. मु0अ0सं0 – 329/2007 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
12. मु0अ0सं0 – 106/2021 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
13. मु0अ0सं0 – 218/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
14. मु0अ0सं0 – 328/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
15. मु0अ0सं0 – 569/2016 धारा 380,411,457 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी— एक अदद चेन (पीली धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 लाकेट (सफेद धातु), 02 अदद अंगुठी (सफेद धातु), 03 जोड़ी बिछिया ( सफेद धातु), 08 अदद सिक्का (सफेद धातु-गोल), 03 अदद सिक्का (सफेद धातु-आयताकार) व 1000 रूपये नगद बरामद ।
2- मोटर साइकिल HR 06 R 5318 व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर मय टीम ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह – प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह- प्रभारी सर्विलांस टीम मय पुलिस टीम ।
