वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को बुलडोजर लेकर मुगलसराय पहुंच गई। अवैध तरीके से की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही वीडीए की टीम ने नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहने पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर पुलिस की निगरानी में सौंप दिया।
दो बीघे में बना रहे थे कालोनी अलीनगर, मुगलसराय के बिछड़ी नटान बस्ती बस्ती में दो बीघे के प्लाट पर अवैध तरीके से कालोनी के लिए कई प्लाट काटे गए थे। वीडीए ने अज्ञात कालोनाइजर के खिलाफ वहां नोटिस चस्पा करते है लेआउट पास कराने को कहा गया था। नोटिस के बाद भी प्लाटिंग का काम जारी था। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे जोनल अधिकारी गौरव सिंह ने बुलडोजर से प्लाटों की बाउंड्री ध्वस्त करा दी।
नक्शा नहीं कराया पास, कर दिया सील मुगलसराय नई बस्ती में कुछ लोग पार्टनरशिप में चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करा रहे। वीडीए ने नक्शा पास कराने के लिए नोटिस दी थी। नोटिस के बाद भी बिल्डरों ने वीडीए से नक्शा पास नहीं कराया जिसपर आज निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया। वीडीए ने टुन्नु, पवन, दीपक और तड़कनाथ को अवैध निर्माण के लिए नोटिस भी जारी की है।
