म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई। म्यांमार में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1500 से अधिक घायल हैं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है। थाईलैंड में भी भूकंप का असर देखने को मिला, जहां राजधानी बैंकॉक में एक 33 मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 घायल हैं और 101 लोग लापता बताए जा रहे हैं भूकंप का असर भारत, चीन, नेपाल और अफगानिस्तान में भी देखा गया। म्यांमार में शनिवार रात को भी आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए, जिनमें एक की तीव्रता 6.4 मापी गई। म्यांमार में सैन्य सरकार ने आपातकाल की घोषणा की है। देश में खून और दवाओं की भारी कमी हो गई है। भारत ने *”ऑपरेशन ब्रह्मा” के तहत 15 टन राहत सामग्री भेजी है।* वहीं, संयुक्त राष्ट्र, चीन और रूस ने भी सहायता देने की घोषणा की है।
