वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व युवा फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक महिला सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन 07/03/25 पर थाना कैंट और अधिवक्ताओं के सहयोग से जिला मुख्यालय के गेट के पास चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया,इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सीमा चौधरी ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में मात्र 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई और उस मासूम बच्ची को लगे 28 टांके दर्शाता है कि समाज में हैवानियत किस हद तक बढ़ गई है। आज के परिवेश में एक पिता होने के नाते, एक भाई होने के नाते डर तो सताता रहता ही है, लेकिन फिर भी लोगों ने अपने मुंह पर पट्टी बांध रखी है। आखिर क्यों, उनके घर के आंगन में चहकने वाली मासूम बच्चों पर भी कोई भी गंदी नजर डाल सकता है। इसलिए जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे और अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास और समाज के घर की बच्चियों की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचेंगे, तब तक इस तरह की घटनाएं हमें रोज पढ़ने, सुनने और देखने को मिल ही जाएंगे। और अगर ऐसा ही चलता रहा तो शायद कल हमारा भी घर इनमे से एक होगा। हमारी भी बेटियां इस तरीके से शारीरिक शोषण की शिकार होंगी। इस कार्यक्रम में युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी, संस्था के विधिक सलाहकार विकास कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता वरुण कुमार पंडित, अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव, सलीम जावेद, विकास मौर्य, मेहताब आफताब, पिंटू शर्मा, विशाल सिंह, अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव, अधिवक्ता धर्मवीर सिंह, अधिवक्ता विनीत,अधिवक्ता पवन सिंह, अधिवक्त प्रतिभा पांडे अधिवक्ता प्रवीण चौबे, अधिवक्ता माला इत्यादि लोग शामिल रहे।
