उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) के बोर्ड एग्जाम की कापियां आज से पूरे राज्य में जांची जाएंगी। वाराणसी में इसके लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। जहां 15 दिनों में 2829 परीक्षक 4 लाख 64 हजार कापियां जाचेंगे। इसमें दो पर इंटर और दो पर हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब 19 मार्च से कापियां जांची जाएंगी। 15 दिन तक कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस बार वाराणसी में बने 125 केंद्रों पर 92563 विद्यार्थी शामिल हुए। हाईस्कूल के 45493 और इंटर में 47070 परीक्षार्थी रहे।सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा कापियों का मूल्यांकन* यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियों को जांचने की तैयारी वाराणसी के सभी चार सेंटरों पर पूरी कर ली गई है। राजकीय क्वींस कालेज सहित चार सेंटरों पर कापियां आज से सुबह 9 बजे से जांची जाएगी। क्वींस कालेज में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से अन्य तीन सेंटरों की भी ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। क्वींस कालेज के अलावा प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज रामनगर में कॉपियां जचेंगी। इसके अलावा हाईस्कूल की कॉपियां भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज, इंग्लिशिया लाइन और महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ में जांची जाएगी।
सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, मोबाइल रहेगा ऑफ जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया- सभी सेंटरों पर शासन के निर्देश के क्रम में प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को परीक्षकों को पहले मॉडल कापियां दिखाई जाएगी और उन्हें कॉपी जांचने के प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा। कापियों के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों का मोबाइल ऑफ रहेगा। एक परीक्षक हाईस्कूल में 50 और इंटर में 45 कॉपी जांचेगा* जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया बोर्ड के निर्देश के क्रम में एक परीक्षक को हाईस्कूल में एक दिन 50 और इंटर में 45 कॉपियां ही जांचने के लिए दी जाएगी। पहले आधी कॉपियों की जांच पूरी होने, नंबर चढ़ाने संबंधी कागजात परीक्षक देंगे, उसके बाद बाकी को वितरित किया जाएगा
