लखनऊ : चंद्रिका देवी मंदिर पर दर्शन करने आए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने जमकर पीटा। चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में दुकानदार से प्रसाद ना लेने पर श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई दुकानदार से प्रसाद ना लेना पड़ा श्रद्धालुओं के लिए महंगा ,दुकानदारों ने महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को जमकर पीटा किया बावल चंद्रिका देवी मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई पूरी श्रद्धालुओं से मारपीट..मनबढ़ दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर चलाएं बेल्ट व लात घूसे,दबंग दुकानदारों ने महिला श्रद्धालुओं तक नहीं छोड़ा करी पिटाई कई लोग हुए मारपीट में घायल,चंद्रिका देवी मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों के सुरक्षा की खुली पोल ,चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में नवरात्रि के दिनों में लगातार पुलिस तैनात रहती है, लेकिन दूर-दूर तक पुलिस कहीं पर नहीं देखी गई,मेला प्रशासन का भी कहीं ना कहीं लापरवाही देखने को मिल रही है,बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी मंदिर का है.
