Home » शहर » लापता युवक के न मिलने पर जनता ने रमना चौकी पर किया प्रदर्शन, लापरवाही का आरोप लगाकर की नारेबाजी

लापता युवक के न मिलने पर जनता ने रमना चौकी पर किया प्रदर्शन, लापरवाही का आरोप लगाकर की नारेबाजी

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- एक सप्ताह से लापता युवक के न मिलने पर आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में जनता ने रविवार को प्रधान के नेतृत्व में पुलिस चौकी रमना पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला-पुरुषों ने लापता युवक की फोटो हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी पहुंचे. एसीपी ने आश्वासन दिया कि लापता युवक आनंद रतन पटेल को यथाशीघ्र खोज निकाला जाएगा, जिसके बाद धरना समाप्त हो सका,जानकारी के अनुसार मलहिया रमना (लंका) निवासी जवाहरलाल पटेल के पुत्र आनंद रतन पटेल 17 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे रमना मलहिया से बिना बताए घर से निकल गए थे. देर रात तक जब वह नहीं लौटे तो परिजन परेशान होकर खोजबीन किए, लेकिन पता न चल सका. अगले दिन चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी गई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी जवाहरलाल पटेल ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से उनका बेटा अब तक नहीं मिला. जिससे परेशान होकर रमना चौकी का घेराव किया गया. उन्होंने कहा कि एसीपी भेलूपुर ने आश्वासन दिया है कि उनके बेटे की तालाश जल्द से जल्द की जाएगी. इस धरने में रमना प्रधान अमित पटेल, मुकेश पटेल, आनंद पटेल, अपना दल रीना पटे, अपना दल आदर्श पटेल, राकेश यादव, मुन्ना यादव, अमित यादव, अनिल साहनी, शशी पटेल और सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!