गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को गर्व महसूस करने का एक और अवसर मिला। यह वो पल था जब जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब से होकर गुजरी। शनिवार को कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत का पहला परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। यह ट्रेन भारत के पहले केबल-स्टेड रेलवे पुल अजी खड्ड से भी होकर गुजरी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने कटरा से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
