लखनऊ। वक्फ बिल के विरोध में जुमे की नमाज़ के बाद बड़ा इमामबाड़ा में विरोध प्रदर्शन। आसिफी इमामबाड़ा परिसर में हाथों में तख्ती लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन। “वक़्फ़ बिल धोका है” तख्ती में लिखकर लोगों ने जताया विरोध। वक़्फ़ बिल वापस लो के नारों के सारे बड़ी संख्या में पहुचकर लोगों ने किया प्रदर्शन।
