वाराणसी :- वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसे देखते हुए कमिश्नरेट की पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंगलवार की शाम ही तीन जोन के थानों की पुलिस ने पैदल गश्त की और आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों की निगरानी पुलिस के स्तर से बढ़ाई गई है। घनी आबादी वाले संकरे इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। उधर, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि वासंतिक नवरात्र का त्योहार चल रहा है।
शांति और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया सेल चौबीसों घंटे सक्रिय रह कर काम कर रही है। शांति और कानून व्यवस्था में बाधक बनने का प्रयास करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Author: Rajesh Sharma
.