वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को दशाश्वमेध इलाके में स्वीकृत मानचित्र के बिना निर्माण पर तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया। जोनल अधिकारी सौरभ प्रजापति ने बताया कि दशाश्वमेध वार्ड में नसीम आरा बिना नक्शा पास कराए 426 वर्ग मीटर में निर्माण करा रहे थे। नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के तहत भवन स्वामी को नोटिस देने के साथ ही निर्माणाधीन को सील करने के साथ ही पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
लैंड मार्क टावर के दो फ्लैट का 16 साल बाद आवंटन निरस्त वीडीए ने बड़ा लालपुर स्थित लैंड मार्क टावर संख्या 03 में दो फ्लैट का आवंटन निरस्त कर दिया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि वर्ष 2009 में गीतेश सिंह और सुनील सिंह ने दो फ्लैट का आवंटन कराया था। एक फ्लैट का मूल्य उस समय 55 लाख 22 हजार रुपए था। गीतेश सिंह द्वारा पंजीकरण राशि के अलावा कभी कोई किस्त जमा नहीं की। उनके ऊपर 01 करोड़ 28 लाख 90 हजार से अधिक बकाया हो गया लेकिन कोई राशि जमा नहीं की गई। सुनील सिंह ने पंजीयन राशि के अलावा 08 लाख 58 हजार रूपये जमा किए गए लेकिन उन्होंने भी बाद में किस्त बंद कर दी जिससे ब्याज बढ़कर 01 करोड़ 05 लाख 30 हजार रुपए बकाया हो गया। दोनों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। वीडीए इन दोनों फ्लैट्स की फिर ने नीलामी कराएगा।
