वाराणसी के रामकटोरा स्थित घोड़ा अस्पताल को 20 किलोमीटर दूर हटाने का निर्देश नगर निगम ने दिया है। इसको लेकर शुक्रवार को लोगों ने जानवरों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह आदेश नगर निगम का तुगलकी फरमान है।
बता दें कि घोड़ा अस्पताल अंग्रेजों के जमाने से बना हुआ है। यहां लोग जानवरों का इलाज कराने आते हैं। अब इसे यहां से हटाने की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
