वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण की बिना मानचित्र भवन का स्वीकृत कराए भवनों का निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सोमवार को शहर के अस्सी और नवाबगंज इलाके में वीडीए की टीम ने दो निर्माणाधीन बिल्डिंग और दादूपुर में एक मैरिज लॉन को सील कर दियाऔर पुलिस की निगरानी में उसे सौंप दिया।
नक्शा नहीं कराया था पास वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके पहुंची। स्थानीय निवासी मोहम्मद बेलाल बिना नक्शा पास कराए तीन मंजिला भवन का निर्माण करा रहे थे। वीडीए ने निर्माण कार्य रोकने के साथ ही बिल्डिंग को सील कर दिया और पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के ही नवाबगंज इलाके में दिनेश दीक्षित 400 स्क्वायर फीट में बेसमेंट के निर्माण के बाद प्रथम तल का निर्माण करा थे। निर्माण के बाबत नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। वीडीए ने भवन को सील करने के साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शिवपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर दादूपुर में वीडीए की टीम ने गरुण लॉन और उसमें बने बैंक्विट हाल को सील कर दिया। वीडीए ने लॉन संचालक धीरज सिंह को अवैध निर्माण पर नोटिस भी थमाई थी। वीडीए के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई के बाद लॉन को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया।
वीडीए सचिव ने दी चेतावनी वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेदप्रकाश मिश्रा ने सभी जोनल अधिकारी और कार्मिकों को चेतावनी दी है कि जिन निर्माण को सील किया गया है, अगर वहां निर्माण कार्य होते हुए मिला तो संबंधित जोन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने पब्लिक से भी अपील की है कि वीडीए से नक्शा स्वीकृत कराने के बाद ही भवन का निर्माण कराएं।
