वाराणसी के शिवपुर थानाक्षेत्र के चुप्पेपुर इलाके में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को पालतू कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बच्चे की मां ने पड़ोसन पर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके बच्चा बाहर खेल रहा था जब पड़ोसी के कुत्ते ने उसे पीठ पर कई जगह काट लिया। शिकायत किया तो महिला ने जान से मारने धमकी दी और 50 रुपए लेकर इलाज करवाने और मुंह बंद करने की बात कही।फिलहाल इस मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
वाराणसी के चुप्पेपुर की है घटना : चुप्पेपुर निवासी महिला लक्ष्मी सिंह ने शिवपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया- मेरी पड़ोसन नैना कुशवाहा एक महीने पहले दिल्ली से कुत्ता खरीदकर लाई हैं। एक दिन वो उसे गली में टहला रही थीं। उस दौरान हमने मना किया कि गली में बच्चे निकलते हैं। इसे घर में रखिये। जिसपर वो नाराज हुईं और कुत्ता लेकर घर में चली गईं। इसके बाद के दिन मेरे घर के बाहर उसे शौच करवा रही थीं। इसपर मैंने मना किया तो बोलीं सड़क पर करवा रही आप के घर में नहीं।
बच्चे को कई जगह काटा, मौजूद रही मालकिन : लक्ष्मी सिंह ने आगे बताया- 7 मार्च को मेरा बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय नैना कुशवाहा का पालतु कुत्ता वहां आ गया। उसने मेरे बेटे को कई जगह पीठ में काट कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान उसकी मालकिन नैना भी वहीं खड़ी रही पर उसने उसे बचाने की कोशिश नहीं किया।
बोली मुंह रखो बंद : लक्ष्मी सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाते हुए बताया कि महिला नैना कुशवाह से जब इस प्रकरण में पुलिस से शिकायत की बात कही तो उसने कहा 50 रुपए ले लो। कहीं ज्यादा चोट नहीं है। अगर मुंह खोला तो जान से मार दूंगी। कहकर वहां से निकल गई।
मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच : शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह ने बताया- महिला की शिकायत पर बीएएनस की धारा 291, 125(a), 352 और 351 (3) में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो बातें सामने आएंगी। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
