Home » ताजा खबर » वाराणसी में रूट डायवर्जन: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर…

वाराणसी में रूट डायवर्जन: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर…

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : प्रदेश सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में कटिंग मेमोरियल मैदान में प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके मद्देनजर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर आएंगे। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के आगमन, प्रस्थान और भ्रमण के दौरान रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

– उप मुख्यमंत्री के आगमन / प्रस्थान के समय हिमांशु मोड़ तिराहा से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हिमांशु मोड़ तिराहा से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट चौराहा, अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– गोलघर कचहरी से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को एलटी काॅलेज रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– भोजूबीर तिराहा से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गिलट बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– गोलघर कचहरी से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– जेपी मेहता तिराहा से किसी भी वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– आंबेडकर चौराहा से किसी भी वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को जेपी मेहता काॅलेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– मिंट हाउस तिराहा से किसी भी वाहन को इंडिया होटल चौराहा (प्लेटफार्म नंबर-09) की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आशियाना तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

– अंधरापुल से आने वाले वाहनों को इंडिया होटल चौराहा / एयरफोर्स चौराहा से नेहरु पार्क की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह वाहन शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से आशियाना तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। – कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के सामने स्थित टकसाल सिनेमा की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

– प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के वाहनों को छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के गेट के सामने स्थित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!