वाराणसी :- रमना चाैकी की पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दाैरान बाइपास पर एक ट्रक की जांच की गई तो ड्राइवर ने घरेलू सामान होने की बात बताई। शक होने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर जांच की तो भारी मात्रा में शराब रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाराणसी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि बरामद करने वाली टीम को 25000 रुपये का ईनाम दिए जाएंगे। वहीं, गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह 240 पेटी शराब बिहार लेकर जा रहा था।
