वाराणसी : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही, 10 से अधिक बार चालान वाले 3605 वाहनों के रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस निरस्तीकरण एवं वसूली वारण्ट जारी कर चालान राशि की वसूली के लिए सम्बन्धित को दिये गये निर्देश
▶️ रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद वाहन का संचालन होगा अवैध, किये जायेंगें जब्त ।
▶️ जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से वाहन स्वामियों के विरूद्ध वसूली वारण्ट जारी कर शमन-शुल्क (चालान राशि) किये जायेंगें वसूल ।
बार-बार यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन
1. >100 – चालान 1
2. 76-100 – चालान 7
3. 51-75 – चालान 30
4. 26-50 – चालान 362
5. 10-25 – चालान 3205
कुल योग 3605
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व सड़क अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए, यातायात नियमों का बराबर उल्लंघन करने वाले वाहनों एवं वाहन चालकों का चिन्हिकरण किया गया । यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 10 से अधिक बार चालान वाले 3605 वाहनों का चिन्हिकरण कर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर0टी0ओ0) वाराणसी को इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन एवं वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण किये जाने एवं जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से वसूली वारण्ट जारी कर बकाया शमन-शुल्क (चालान राशि) की वसूली कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
