संभागों में बादल बारिश का अलर्ट, बिजली चमकने और तेज हवा की भी चेतावनी, पढ़े मौसम विभाग का नया अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों में प्रदेश में बादल छाने के साथ आंधी और कहीं कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार-सोमवार से मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा और पारा चढ़ते ही गर्मी का अहसास होने लगेगा।
Rajasthan Weather Update पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है। अगले 2 दिन 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश आंधी की संभावना जताई गई है।इस दौरान बादल छाने, ठंडी हवा का भी चलने का अनुमान है।2 मार्च से आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
आज पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। 1 मार्च को जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Author: Rajesh Sharma
.