Home » दुनिया » संयुक्त राष्ट्र में भारत की दो टूक, पाक आतंक का अड्डा,भारत आतंक का शिकार

संयुक्त राष्ट्र में भारत की दो टूक, पाक आतंक का अड्डा,भारत आतंक का शिकार

Facebook
Twitter
WhatsApp

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने के मुद्दे पर खूब खरी-खोटी सुनाई। चीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथानेनी हरीश ने दो टूक कहा, पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित 20 से अधिक आतंकी संगठनों को पाक पनाह देता है और सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था। जवाब में भारत ने कड़े शब्दों में यूएनएससी को बताया कि पाक में जेईएम और हरकत उल मुजाहिदीन जैसे दर्जनों आतंकी संगठन फल-फूल रहे हैं।

बैठक के दौरान राजदूत पी. हरीश ने कहा, पाक में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और हरकत उल मुजाहिदीन जैसे कई अन्य आतंकवादी संगठनों ने भारत में आतंकवादी हमलों को बढ़ावा दिया है। पाक सीमा पार से इन संगठनों को खुला समर्थन देता है। पाकिस्तान स्थित कई आतंकी संगठन और लोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति की सूची में शामिल हैं।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!