Home » शहर » *सपाजनों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन : गंगा में खड़े होकर बजाई थाली, बोले- BJP के लिए महंगाई बनी भाैजाई

*सपाजनों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन : गंगा में खड़े होकर बजाई थाली, बोले- BJP के लिए महंगाई बनी भाैजाई

Facebook
Twitter
WhatsApp

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में आज वाराणसी में मां गंगा की गोद में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान थरिया-घंटा पीटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो स्वयं को ‘मां गंगा का पुत्र’ कहते हैं, को जगाने का प्रयास किया गया।

इस विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के आक्रोश को प्रकट किया गया। अमन यादव ने कहा कि जो सरकार कभी महंगाई को डायन बताती थी, आज उसी सरकार के लिए महंगाई ‘भाैजाई’ बन गई है।

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सब्जियां और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता का जीवन कठिन हो चुका है, लेकिन सरकार केवल मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश सचिव मुलायम सिंह युद्ध ब्रिगेड राहुल यादव ने कहा कि अगर महंगाई पर जल्द से जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो जनता सड़कों पर उतरकर और उग्र आंदोलन करेगी। विरोध-प्रदर्शन में संदीप यादव, अश्वनी सिंह, शुभम यादव सहित कई साथी उपस्थित रहे।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!