राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक)
शक्तिनगर/सोनभद्र:-खड़िया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को नवीन सत्र 2025 के लिए कक्षा शिशु वाटिका, 6,9 व 11 का प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में सकुशल संपन्न हुआ । प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों का स्वागत मुख्य द्वार पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार एवं समस्त शिक्षक गणों के द्वारा पुष्प वर्षा करके किया गया।
इस प्रवेश परीक्षा में बीना, मिसरा, भैरवा, खड़िया एवं शक्तिनगर क्षेत्र से कक्षा शिशु वाटिका के लिए 50 तथा कक्षा 6, 9 व 11 के लिए 200 बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कक्षा शिशु वाटिका में प्रवेश के लिए विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पूछे गए मौखिक प्रश्नों का उत्तर नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने बडे ही दिलचस्प तरीके से दिया। कक्षा शिशु वाटिका का प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में सरस्वती शिशु मंदिर खडिया के प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद, शिशु मंदिर खडिया के परीक्षा प्रमुख विनोद चौबे एवं शिशु वाटिका प्रमुख ममता मौर्या का योगदान सराहनीय रहा। समस्त प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार एवं सर्वव्यवस्था प्रमुख अजय वर्मा, परीक्षा प्रमुख सुरेश यादव एवं समस्त शिक्षक गणों का योगदान अति सराहनीय रहा। वहीं दूसरी ओर कक्षा 6,9 और 11 में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों से अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

Author: Rajesh Sharma
.