ब्रेकिंग न्यूज
वाराणसी पुलिस का बढ़ाया मान
विजय कुमार सेठ पुत्र लक्ष्मण प्रसाद सेठ, निवासी K22/43 पंचगंगा घाट वाराणसी आज नशे की हालत में जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया के पास वरूणा नदी पर बने पुराने पुल पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा
सूचना पर मौके पहुंचे सरैया चौकी प्रभारी संदीप सिंह अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुल पर चढ़ गए और नशे में धुत व्यक्ति को सकुशल नीचे उतार लिया।

Author: Rajesh Sharma
.