वाराणसी :- बीते तीन दिन से ठंडी हवा ने काशीवासियों को गर्मी से राहत प्रदान की थी, लेकिन अब फिर से मौसम बदलने के संकेत मिल गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के बाद से सप्ताह भर तापमान में हर दिन 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी किया है।
इस सप्ताह के अंत तक पारा 42 डिग्री के पार भी जा सकता है। दूसरी ओर रविवार को 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही हवा ने सुबह 10 बजे तक गर्मी महसूस ही नहीं होने दी। अधिकतम पारा 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह नॉर्मल से 0.5 डिग्री और शनिवार के मुकाबले एक डिग्री ज्यादा रहा।
न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2.1 डिग्री लुढ़करकर 16.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक तापमान में 4-5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।

Author: Rajesh Sharma
.