Home » शहर » सिंगरौली में हनी ट्रैप जैसा मामला आया सामने, पहले बनाती है संबंध फिर करती थी ब्लैक मेल, 4 आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली में हनी ट्रैप जैसा मामला आया सामने, पहले बनाती है संबंध फिर करती थी ब्लैक मेल, 4 आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के सम्मानित व धनवान लोगों को महिला अथवा लडकियो के द्वारा फोन शिकार बनाकर अपहरण, छेडखानी एवं बलात्कार के केस में फसाने की धमकी देकर रुपये वसूली करने का काम जारी था। हालांकि पुलिस ने इस गिरोह के चारों सदस्यों को अब गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

जानकारी अनुसार बीते सोमवार को ग्राम सरपंच मझौली पाठ देवी सिंह ने सरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक रंजना सिंह नाम की महिला मुझसे फोन से बातचीत कर संबध बनाने को दबाब डालने पर मेरे द्वारा सहमति से संबध बनाने पर अगले ही दिन उक्त महिला एवं उसकी एक भाभी द्वारा मोबाइल पर 10 लाख रुपये मांगने और नहीं देने पर बलात्कार एवं अपहरण के मामले में फसाने के लिये धमकी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्र. 148/25 धारा 308(7) 3(5), बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान विवेचना पीडित को फोन कर फसाने वाली लडकी अभिरक्षा में ली गई। पकड़ी गई विमला साकेत निवासी कुर्सा थाना जियावन ने बताया की इसके द्वारा सरई में रहने वाले इम्तियाज अली नाम के व्यक्ति से मिलकर पूरा षणयंत्र पूर्वक सरपंच मझौली पाठ का मोबाइल नम्बर देकर बात कर अपना असली नाम छिपाकर फसाने एवं इस कार्य में अपनी रिस्ते की बुआ ममता साकेत , फूफा राजकुमार साकेत का भी सम्मलित होना बताया जोकि उपरोक्त आरोपियो को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में धनवान व्यक्तियो को चिन्हित कर उन्हें इस प्रकार के प्रकरणो में फसाने की बात स्वीकार की। चारों अब सलाखों के पीछे हैं।

प्रकरण की विवेचना के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि गिरफ्तार सुदा आरोपी इम्तियाज अली द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की अनेक घठिनाओ को अंजाम दिया है परन्तु शातिर किस्म का होने से एवं पीडितो ने लोक लज्जा के भय से थाना में रिपोर्ट नही की, जिस सबंध में भी अलग से जांच की जा रही है।

*सराहनीय भूमिका* उक्त मामले में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उप निरी. सूरज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि पुष्पा गिरी, प्र आर. आशीष त्रिपाठी, हरिभजन सिंह, विजय तिवारी, आर.रिंकू धाकड, तेजभान सिंह, धन सिंह, तेजप्रताप उईके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!