मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। कैंप कार्यालय के सभागार में पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को ब्रीफ किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि वीआईपी के कार्यक्रम स्थल और भ्रमण मार्ग पर सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का इस्तेमाल तभी करेंगे जब अति आवश्यक हो। पुलिसकर्मी मोबाइल पर चैटिंग भी नहीं करेंगे। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी। वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनता को कोई दिक्कत न हो।
यातायात बाधित न हो। वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण कर लिया जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुंच जाएं। अपने पास ड्यूटी कार्ड और आईकार्ड जरूर रखें। मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी, अधिकारी अपने-अपने वाहनों में लाउडहेलर व पीए सिस्टम की व्यवस्था रखेंगे।
