Home » शहर » सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा चीफ अखिलेश यादव ने दी ईद की मुबारकबाद, जानें क्या बोले

सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा चीफ अखिलेश यादव ने दी ईद की मुबारकबाद, जानें क्या बोले

Facebook
Twitter
WhatsApp

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश के कई हिस्सों में आज रविवार (30 मार्च) की शाम को ईद का चांद आसमान में नजर आया. चांद के नजर आने के बाद अब कल सोमवार (31 मार्च) को देशभर में ईद मनाई जाएगी. वहीं ईद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने मुबारकबाद दी है.

यूपी मुख्यमंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी की प्रेस रिलीज में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशियों और सौहार्द का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर सभी को सौहार्द और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए.

वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“चाँद बारीक है, आज ईद है. सबको ईद मुबारक।

वहीं लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा आज यानी 30 मार्च को चांद दिख गया है और ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी. लखनऊ ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज अदा की जाएगी. इसके साथ ही मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी.

वहीं राजधानी लखनऊ में ईद-उल-फितर से एक दिन पहले सुरक्षा की समीक्षा के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “आज ईद का चांद दिखाई दे गया है, कल ईद होगी. यहां सबसे बड़ी नमाज ईद गाह में होती है। उसी के क्रम में यहां पैदल गश्त की जा रही है। सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं. पर्याप्त फोर्स तैनात कर कल अच्छे से नमाज कराई जाएगी. मेरी जनता से अपील है कि ईद का त्योहार खुशी और शांति से मनाएं. मेरी अपील है कि सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए. प्रशासन के नियमों का पालन करें.”

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!