वाराणसी :- पहली बार तीन विदेशी भाषाओं की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में मिलेगी। लहुराबीर स्थित राजकीय पीएश्री क्वींस इंटर कालेज में नए सत्र से चीनी, जापानी और फ्रेंच भाषा की पढ़ाई होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि तीन से छह माह तक डिप्लोमा कोर्स के तौर पर सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को इसकी सुविधा मिलेगी। शुरुआत में ये शिक्षा छात्रावास के 120 छात्रों को दी जाएगी। तीनों विदेशी भाषाओं में शिक्षा देने के लिए बीएचयू शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। विद्यालयों के बच्चों को रोजगार परक दृष्टि से पहली बार ये प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बीएचयू के शिक्षकों से बातचीत हो गई है। विद्यालय के छात्रावास में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर विदेशी भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय में 2600 पंजीकृत छात्र है जो हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत सहित अन्य देशी भाषाओं में शिक्षा लेते है।
इन विश्वविद्यालयों होती विदेशी भाषाओं की पढ़ाई जिले में 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें पांच पीएश्री विद्यालय है जिसमें एक क्वींस इंटर कालेज है। जहां विदेशी भाषा की पढ़ाई होगी। इसके अलावा बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय सहित कई निजी संस्थानों में भी विदेशी भाषाओं की पढ़ाई होती है। विश्वविद्यालयों में विदेशी भाषा के पाठ्यक्रमों की फीस अलग-अलग होती है। सामान्य तौर पर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की फीस प्रति सेमेस्टर दो से दस हजार रुपये तक होती है। लेकिन विद्यालय में विदेशी भाषा के पाठ्यक्रम की फीस कम होगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि नए सत्र में अच्छे अंक हासिल करने वाली छात्रा को पूरे सत्र की शिक्षा के साथ विदेशी भाषा की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी।
