सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में आज दिनांक 20.03.2025 को थाना कोन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डेमोखाडी तिराहा ग्राम खरौधी के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से बिहार ले जा रहे बोलेरो वाहन संख्याः- JH05 AN 5266 में कुल 18 पेटी में 864 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी खेतारी मुहल्ला जेल रोड, आरा थाना नगर जनपद भोजपुर बिहार को किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण – नवीन कुमार पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी खेतारी मुहल्ला जेल रोड, आरा थाना नगर जनपद भोजपुर बिहार ।
वांछित अभियुक्तगण का विवरण- 1.सोनू राय यादव पुत्र उमेश राय यादव निवासी सोनपुर थाना सोनपुर जनपद सारन छपरा बिहार।
2.श्यामसुन्दर पुत्र रामनिहोर निवासी सहिजन कला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण – बोलेरो वाहन सं0- JH 05 AN 5266 में आफीसर्स च्वाइस विस्की 180 एमएल की कुल 09 पेटी में 432 पाउच व 8PM कुल 09 पेटी में 432 पाउच (कुल 18 पेटी में 864 पाउच) बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1.गोपाल जी गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 वंशनारायण राय चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 शाहनवाज सिद्धिकी थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
5.हे0का0 देवीदयाल गौतम थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
6.हे0का0 सुनील कुमार सिंह चौकी चकरिया थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
7.का0 अविनाश यादव थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
8.का0 मुकेश सोनकर थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
