Home » शहर » सोनभद्र में पत्रकारों पर FIR से मचा बवाल, मीडिया एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

सोनभद्र में पत्रकारों पर FIR से मचा बवाल, मीडिया एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र : सोनभद्र में पत्रकारों पर दर्ज हुई FIR ने मीडिया जगत में खलबली मचा दी है। सोनभद्र इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे प्रेस की आजादी पर हमला बताया है। एसोसिएशन ने शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और FIR रद्द करने की मांग उठाई है.

Advertisement

बैठक में फूटा पत्रकारों का गुस्सा

गुरुवार दोपहर को एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पत्रकारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। बैठक में शक्तिनगर में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज FIR और उन्हें सही रिपोर्टिंग से रोकने की कोशिशों पर गहन चर्चा हुई. पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर के व्यवहार की कड़ी आलोचना की और FIR को तुरंत रद्द करने की मांग की.

एसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा और उन्हें इस मामले में एक ज्ञापन सौंपेगा। प्रतिनिधिमंडल FIR रद्द करने और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा.

पत्रकारों में रोष

शक्तिनगर के वरिष्ठ पत्रकारों ने कोर कमेटी को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पत्रकारों में रोष फैल गया. पत्रकारों का कहना है कि यह FIR उन्हें सच लिखने से रोकने की कोशिश है.

बैठक में मौजूद पत्रकार

बैठक में विमल जालान, रविंद्र केसरी, शशिकांत चौबे, शांतनु विश्वास, विवेक श्रीवास्तव, कौशलेंद्र पांडेय, पीयूष तिवारी, अरविंद तिवारी, बृजेश पाठक, राजन चौबे, आलोक पति तिवारी, आनंद चौबे सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!