मुंबई । पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिभूति बाजार से जुड़ी धोखाधड़ी को लेकर निवेशकों को सावधान किया है। सेबी ने निवेशकों को सावधानी बरतने और सेबी-रजिस्टर्ड संस्थाओं की वास्तविकता को जांचने की सलाह दी है। सेबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर), वॉट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर प्रतिभूति बाजार से जुड़े धोखाधड़ियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशकों को सावधान किया है।
