Home » शहर » होली के दिन नवयुवक की जघन्य हत्या करने वाले अभियुक्तगण थाना जैतपुरा पुलिस व S.O.G की संयुक्त टीम के द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार ।

होली के दिन नवयुवक की जघन्य हत्या करने वाले अभियुक्तगण थाना जैतपुरा पुलिस व S.O.G की संयुक्त टीम के द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन चक्रव्युह के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम व S.O.G. की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0059/2025 धारा 103 (1), 61(2) BNS थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अभियुक्त राजकुमार पुत्र पप्पू लाल निवासी मड़िया, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौलीको मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19/03/2025 को समय करीब 07:05 बजे जलालीपुरा क्रासिंग से पहले सड़क किनारे से को गिरफ्तारी किया गया तथा उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल मो0सा0 UP67AE2292 सुपर स्पलेण्डर को कब्जा पुलिस लिया गया तथा अभियुक्त के साथ आपराधिक षडयंत्र में शामिल वांछित अभियुक्ता को जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सम्पूर्णान्द विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लकड़मण्डी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से समय करीब 08:50 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- मुकदमा वादी द्वारा उसके चचेरे भाई दिलजीत उर्फ रंगोली को होली के दिन औसानगंज,स्थित घर के पास अज्ञात अभियुक्त द्वारा दिनांक 14/03/2025 को रात्रि में पिस्टल द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिनांक 15/03/2025 को थाना जैतपुरा पर अभियोग पंजीकृत कराया था। वांछित अभियुक्त उक्त घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहे थे। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष जैतपुरा द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात अपराधियों की गहनता तलाश की जा रही थी। वांछित अभियुक्त की तलाश के क्रम में थाना जैतपुरा पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र पप्पू लाल निवासी मड़िया, नई बस्ती, पड़ाव, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली को मुखबिर की सूचना पर जलालीपुरा क्रासिंग से पहले सड़क के किनारे से दिनांक 19/03/2025 को समय करीब 07:05 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल मो0सा0 UP67AE 2292 सुपर स्पलेण्डर कब्जा पुलिस लिया गया। अभियुक्त के साथ आपराधिक षडयंत्र में शामिल वांछित अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना पर सम्पूर्णान्द विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लकड़मण्डी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से समय करीब 08:50 बजे महिला उपनिरीक्षक रागिनी शर्मा द्वारा मय हमराही पुलिस बल के गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-1. राजकुमार पुत्र पप्पू लाल निवासी मड़िया पड़ाव, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष

2. अभियुक्ता उम्र करीब 21 वर्ष गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- अभियुक्त राजकुमार को जलालीपुरा क्रासिंग से पहले सड़क के किनारे से दिनांक 19/03/2025 को समय करीब 07:05 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को सम्पूर्णान्द विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लकड़मण्डी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से समय करीब 08:50 बजे गिरफ्तार किया गया।

बरामद सम्पत्ति का विवरण- घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 UP67AE 2292 सुपर स्पलेण्डर

आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0-0059/2025 धारा 103 (1), 61(2) BNS थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण- थाना जैतपुरा पुलिस टीम : 1. श्री बृजेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष

2. उ0नि0 श्री जफर मेंहदी

3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव

4. उ0नि0 श्री सौरभ सिंह

5.उ0नि0 श्री मनीष कुमार सिंह

6. उ0नि0 श्री कपिल देव यादव

7. म०उ०नि० रागिनी शर्मा

8. हे0का0 कुलदीप सिंह

9. का0 विपिन मिश्रा

10. का0 कीर्ति कुमार

11. का0 आलोक कुमार

12. म0का0 आशा सिंह

13. म0का0 बिन्दु वर्मा

S.O.G. टीम : 1. उ0नि0 मनीष मिश्रा, प्रभारी S.O.G.

2. हे0का0 चन्द्रभान यादव

3. का0 मनीष बघेल

4. का0 पवन तिवारी

5. का0 आलोक मौर्या

सर्विलांस टीम : 1. हे0का0 दिवाकर वत्स, सर्विलांश सेल,2. का0 प्रशान्त तिवारी, सर्विलांश सेल

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!