Home » शिक्षा » आज का पंचांग और इतिहास | १८ फरवरी मंगलवार

आज का पंचांग और इतिहास | १८ फरवरी मंगलवार

Facebook
Twitter
WhatsApp

 🚩 युगाब्द ५१२६

🚩विक्रम सम्वत् २०८१

🚩वीर निर्वाण सम्वत् २५५०

🚩बांग्ला सम्वत् १४३१

🚩 हिजरी- १४४६

🚩ईस्वी २०२५

सं० २०८१ फाल्गुन कृष्णपक्ष षष्ठी ४:२६ रात शेष भद्ररत शेष ४:२६ से।

शामजी कृष्णवर्मा ने इंडिया होमरूल सोसायटी की स्थापना लंदन में की(१९०५), एयर मेल की पहली आधिकारिक उड़ान इलाहाबाद में हुई विमान से पहली बार डाक पहुँचाने का काम भारत में हुआ(१९११), शाही नौसेना विद्रोह मुंबई में हुआ(१९४६), भारत और ब्रिटेन के बीच उपग्रह सम्पर्क क़ायम हुआ(१९७१), सी. सुब्रह्मण्यम को भारत रत्न हरित क्रांति में उनका अविस्मरणीय योगदान(१९९८), भारत और बांग्लादेश के बीच बस सेवा पर समझौता हुआ(१९९९), भारत व पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस आरम्भ(२००६), दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम धमाके में ६८ लोग मारे गए(२००७), भारतीय रिजर्व बैंक ने स्विस बैंक यूडीएक एजी को देश में कारोबार करने की अनुमति दी(२००८), लोकसभा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय विधेयक २००९ पेश हुआ(२००९), आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के रूप में देश के २९वें राज्य की स्थापना का प्रस्ताव लोकसभा में पारित(२०१४)।

जन्म – संत चैतन्य महाप्रभु(१४८६), महा संत रामकृष्ण परमहंस(१८३६), क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा (१८८३) स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण व्यास (१८९९) कवित्री कृष्णा सोबती(१९२५), पंजाबी गायिका गुरमीत बाबा(१९४४), दमयंती दमयंती बेशरा(१९६२), निशानेबाज मनु भाकर (२००२)

निधन – खगोल शास्त्री अनिल कुमार दास

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!