Home » शहर » 25 मार्च से यूपी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 25 से ज्यादा पाठ्यक्रम व 3000 सीटें

25 मार्च से यूपी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 25 से ज्यादा पाठ्यक्रम व 3000 सीटें

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदय प्रताप (यूपी) कॉलेज में 25 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक महीने तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। 25 से ज्यादा कोर्स के 66 विषयों में 3000 सीटों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। बीए, बीएससी, बीएएसी एजी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम और एमएससी कृषि समेत 4 डिप्लोमा कोर्स भी नए सत्र से चलाए जाएंगे। आवेदन करने वालों को यूपी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा फॉर्म भरना होगा। जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए 850 रुपये देने होंगे, जबकि एससी-एससी एसटी को 750 तक चुकाने होंगे। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कॉलेज में 22 मार्च को एक बैठक होगी। इसके बाद आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। एडमिशन ब्रोशर तैयार है। इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

सबसे ज्यादा बीए में हैं 663 सीटें सीटों की संख्या से लेकर पीजी कोर्स और मेजर-माइन कोर्स तय होंगे। कला, कॉमर्स, बीएससी एजी, गणित और बायो, पीजी में साइंस, आर्ट कॉमर्स और डिप्लोमा में ऑनलाइन प्रवेश होगा। फॉर्म भरने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। यूपी कॉलेज की वेबसाइट https://www.upcollege.ac.in/home पर क्लिक कर अप्लाई किया जा सकता है। करीब 10 हजार या इससे ज्यादा अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे।

स्नातक में 5 कोर्स में प्रवेश लिया जाएगा। वहीं, स्नातकोत्तर में 16 और डिप्लोमा के 4 कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक के तहत बीए में 663 सीट, बीकॉम में 264, बीएससी मैथ में 462, बीएससी बायो में 462 और बीएससी-एजी में 165 सीटों पर प्रवेश होगा। एमएससी में 6 कोर्स, एमकॉम में एक, एमए में 5 कोर्स और एमएससी-एजी में 4 कोर्स हैं। एमए में हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास और राजनीति विज्ञान कोर्स है। एमएससी-एजी इन इकोनॉक्सि, एमएससी-एजी इन स्वॉयल केमेस्ट्री, एमएससी-एजी इन हॉर्टीकल्चर फ्रूट और डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रवेश लिया जाएगा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!