वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले भर में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ध्वनि प्रदूषण के आरोप में 59 लाउडस्पीकर और 11 डीजे जब्त किए गए। पुलिस आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि ध्वनि प्रदूषण के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम 9454401645 या डायल-112 या अपने नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।
